जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पिता बनने वाले हैं वरुण धवन, कितने करोड़ की उत्तराधिकारी होगी आने वाली संतान, आलीशान बंगला और कई लग्जरी कार
विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें
20/02/2024 11:22 AM Total View: 6688
वरुण दुनिया की टॉप कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं. इसमें Reebok, Parle Agro Frooti, Layer’s Shot Perfume, Maruti Suzuki Arena, Lux Cozi, Fossil Watches, FBB Future group जैसी कंपनियां शामिल हैं. उन्हें 2013 में स्टारडस्ट अवार्ड से भी नवाजा गया है.वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट (Pregnant) हैं बनने वाले हैं। कल रात को वरुण धवन ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर ये खुशखबरी फैंस को दी। उनकी इस पोस्ट के आते ही सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक सभी ने उन्हें खूब बधाई दी।
Read Also This:
वरुण धवन (Varun Dhawan) फेमस बॉलीवुड एक्टर हैं। इनकी कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 450 करोड़ रुपये हैं। वो एक मूवी के लिए 10-15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। नताशा दलाल (Natasha Dalal) भी एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं। नताशा की कुल संपत्ति (Net Worth) करीब 15 करोड़ रुपये है। इस कपल की पूरी संपत्ति मिलाकर लगभग 465 करोड़ रुपये बनती है।क्लिक करें: हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉइन करें
नताशा और वरुण धवन के पास लग्जरी कार्स का जखीरा है। इनके पास Audi Q7 ( 90 लाख रुपये) Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic (88 लाख रुपये) और Land Rover LR3 (59 लाख रुपये) जैसी शानदार कार्स हैं। इसके साथ ही वरुण धवन के पास Royal Enfield (2.40 लाख रुपये) और Polaris Sportsman 850 (1.50 लाख रुपये) जैसी बाइक्स भी हैं।नताशा और वरुण धवन के पास लग्जरी कार्स का जखीरा है। इनके पास Audi Q7 ( 90 लाख रुपये) Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic (88 लाख रुपये) और Land Rover LR3 (59 लाख रुपये) जैसी शानदार कार्स हैं। इसके साथ ही वरुण धवन के पास Royal Enfield (2.40 लाख रुपये) और Polaris Sportsman 850 (1.50 लाख रुपये) जैसी बाइक्स भी हैं।नताशा और वरुण धवन के पास लग्जरी कार्स का जखीरा है। इनके पास Audi Q7 ( 90 लाख रुपये) Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic (88 लाख रुपये) और Land Rover LR3 (59 लाख रुपये) जैसी शानदार कार्स हैं। इसके साथ ही वरुण धवन के पास Royal Enfield (2.40 लाख रुपये) और Polaris Sportsman 850 (1.50 लाख रुपये) जैसी बाइक्स भी हैं।